Tuesday, December 16, 2025
Google search engine
HomeNationalचंडीगढ़ में हवाई हमले की चेतावनी, बजे सायरन, घरों में रहने की...

चंडीगढ़ में हवाई हमले की चेतावनी, बजे सायरन, घरों में रहने की हिदायत, दिल्ली में भी बढ़ी सुरक्षा

CENTRE NEWS EXPRESS (9 MAY) DESRAJ

भारत-पाकिस्तान युद्ध के बीच इस वक्त की बड़ी खबर आई है। चंडीगढ़ (Chandigarh) में हवाई हमले की चेतावनी जारी की गई है। चंडीगढ़ में हवाई हमले (Air strikes) की चेतावनी देने वाले सायरन पूरे शहर में बज रहे हैं। एयरफोर्स स्टेशन को एयर वॉर्निंग दी गई है। प्रशासन ने लोगों से घरों में रहने की हिदायत दी है। मोहाली में भी अलर्ट है। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ऐतिहासिक इमारतों की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

बता दें कि गुरुवार रात भी हमले की आशंका को देखते हुए चंडीगढ़ में ब्लैक आउट किय़ा गया था। वहीं बुधवार रात को भी चंडीगढ़ सहित पंजाब के कई इलाकों में मिसाइल अटैक की नाकाम कोशिश की गई थी।

पाकिस्तान की तरफ से बीती रात को अवंतीपूरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, लुधियाना, जालंधर, आदमपुर, भंटिंडा, चंडीगढ़, नाल, पठानकोट, फलोदी, उत्तरलाई और भुज में ड्रोन और मिसाइल से अटैक किया गया. हालांकि, सीमा पर ही इन मिसाइल को मार गिराया गया था।

सुरक्षा के मद्देनजर एयरपोर्ट के पास बनाई नई चौकी

सुरक्षा मद्देनजर पुलिस अधिकारियों ने चंडीगढ़ के सेक्टर-31 थाने के अंतर्गत एक और चौकी बना दी है। यह चौकी एयरपोर्ट के पास बहलाना में बनाई गई है। इसमें औद्याेगिक क्षेत्र थाने से सब इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार को चौकी इंचार्ज लगाया गया है। इसके अलावा दो एएसआई और 15 सिपाहियों को बहलाना चौकी में तैनात किया गया है। इसमें सेक्टर-17 थाने से एएसआई सुरजीत सिंह, जिला सेल से एएसआई (एलआर) अवतार सिंह, सेक्टर -17 थाने से सिपाही सुरिंदर पाल, सेक्टर- 3 थाने से संजीव कुमार, सेक्टर- 39 थाने से अमित कुमार, इंडस्टि्रयल एरिया थाने से मस्कान, मिनाक्सी और राजीव, सेक्टर-36 थाने से सिपाही संदीप कुमार, सेक्टर-31 थाने से लविश, हल्लोमाजरा चौकी से अनिल, सेक्टर 34 थाने से मनीश, प्रिती और संजय, सेक्टर 43 बस स्टैंड चौकी से कमलजीत कौर, बापूधाम चौकी से रितू बाला, मौलीजागरां थाने से हरभजन कौर को लगाया गया है।

ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments