CENTRE NEWS EXPRESS (12 MAY DESRAJ)
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद आज, मंगलवार सुबह जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir), पंजाब (Punjab) और राजस्थान (Rajasthan) में हालात सामान्य हैं। तीनों राज्यों के प्रभावित इलाकों में सुबह से ही बाजार खुल गए हैं। आम दिन की तरह ही लोग अपने कामों में व्यस्त हैं। भारतीय सेना ने जानकारी दी है कि फिलहाल किसी भी दुश्मन ड्रोन की गतिविधि नहीं देखी गई है। स्थिति पूरी तरह से शांत और नियंत्रण में है। सेना हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है।
हालांकि सोमवार रात प्रधानमंत्री ने देश के नाम संबोधन के एक घंटे बाद ही सांबा, बाड़मेर और पठानकोट में पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए। एयर डिफेंस सिस्टम ने सांबा और पठानकोट में ड्रोन मार गिराया था। पंजाब के होशियारपुर में भी धमाके सुनाई दिए। इसके बाद भारतीय सेना ने रात 11:30 बजे बताया कि फिलहाल किसी दुश्मन के ड्रोन की सूचना नहीं है। स्थिति शांत और पूरी तरह नियंत्रण में है।
उधर, सोमवार शाम 5 बजे भारत-पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन्स (DGMO) के बीच बात हुई। इसमें तय किया गया कि दोनों तरफ से एक भी गोली नहीं चलाई जाएगी। दोनों देशों के बीच 10 मई (शनिवार) को शाम 5 बजे से सीजफायर लागू हो चुका है। पिछले तीन दिन से देश की तीनों सेनाओं के DG ऑपरेशन्स ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं।
पंजाब के 3 जिलों में मंगलवार और फाजिल्का में दो दिन स्कूल-कॉलेज बंद
पंजाब के अमृतसर, तरनतारन और पठानकोट जिला प्रशासन ने मंगलवार, 13 मई को भी स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का फैसला लिया है। वहीं, फाजिल्का में भी अगले 2 दिन सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का आदेश है।



