Tuesday, December 16, 2025
Google search engine
HomeNationalCBSE 12th Result 2025: सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी, दिल्ली में लड़कियों...

CBSE 12th Result 2025: सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी, दिल्ली में लड़कियों का शानदार प्रदर्शन, इतने फीसदी पास

CENTRE NEWS EXPRESS (12 MAY DESRAJ)

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने मंगलवार को कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम की घोषणा की है, जिसमें पास प्रतिशत 88.39 फीसदी रहा. वहींओवरआल दिल्ली रीजन में 95.18 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. छात्र अपने परिणाम को आधिकारिक वेबसाइटों जैसे cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in और results.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. परिणाम देखने के लिए छात्रों को रोल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी, स्कूल कोड और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा

दिल्ली का इतना फीसदी रहा रिजल्ट

दिल्ली वेस्ट का पास प्रतिशत 95.37, दिल्ली ईस्ट का 95.06, चंडीगढ़ का 91.61, पंचकूला का 91.17 और देहरादून का 83.45 फीसदी रहा है. देशभर में जवाहर नवोदय विद्यालय का परिणाम सबसे उत्कृष्ट रहा, जिसमें पास प्रतिशत 99.29 फीसदी दर्ज किया गया. इसके विपरीत, निजी स्कूलों का पास प्रतिशत 87.94 फीसदी के साथ सबसे कम रहा, जबकि सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों का परिणाम 91.57 फीसदी रहा.

लड़कियों ने मारी बाजी

पिछले वर्ष की तुलना में पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत 0.41% बढ़ा है. इस बार लड़कियों ने लड़कों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है, जहां लड़कियों का पास प्रतिशत 91% से अधिक रहा, जो लड़कों के प्रतिशत से 5.94% अधिक है।

CBSE Result: ऐसे कर सकेंगे रिजल्ट चेक

सबसे पहले, आधिकारिक वेबसाइट (cbseresults.nic.in) पर जाएं.

होमपेज पर “सीबीएसई बोर्ड परिणाम 2025” लिंक पर क्लिक करें.

आवश्यक जानकारी के रूप में अपना रोल नंबर और जन्म तिथि भरें.

 इसके बाद, परिणाम आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

परिणाम को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट ले लें.

How To Check CBSE Result From Digilocker

चरण 1: डिजिलॉकर की वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं या प्ले स्टोर से डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करके उसे खोलें.

चरण 2: होम पेज पर साइन अप लिंक पर क्लिक करें.

चरण 3: आवश्यक जानकारी जैसे नाम (जो आधार कार्ड पर हो), जन्म तिथि, श्रेणी, वैध मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधार नंबर और 6 अंकों का सुरक्षा पिन भरें.

चरण 4: सभी विवरण भरने के बाद एक यूजरनेम सेट करें.

चरण 5: अकाउंट बनाने के बाद ‘CBSE’ लिंक पर क्लिक करें.

चरण 6: यहां ‘CBSE X Result 2025’ या ‘CBSE XII Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें.

चरण 7: अपना रोल नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें, और आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

चरण 8: इसे चेक करें, डाउनलोड करें और प्रिंट निकालकर अपने पास रखें.

सीबीएसई बोर्ड मेरिट लिस्ट का प्रकाशन नहीं करता है और न ही किसी छात्र को टॉपर के रूप में घोषित किया जाता है. इसके अतिरिक्त, बोर्ड सभी स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को निर्देशित करता है कि वे किसी भी छात्र को स्कूल या जिले का टॉपर न मानें।

CBSE रीजन – पास परसेंट

विजयवाड़ा – 99.60%

त्रिवेंद्रम – 99.32%

चेन्नई – 97.39%

बेंगलुरु – 95.95%

वेस्ट दिल्ली – 95.37%

ईस्ट दिल्ली – 95.06%

चंडीगढ़ – 91.61%

पंचकूला – 91.17%

पुणे – 90.93%

अजमेर – 90.40%

भुवनेश्वर – 83.64%

गुवाहाटी – 83.62%

देहरादून – 83.45%

पटना – 82.86%

भोपाल- 82.46%

नोएडा – 81.29%

प्रयागराज – 79.53%

ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments