Tuesday, December 16, 2025
Google search engine
HomeNationalट्रंप के ऐलान के बाद अचानक 1400 रुपये सस्ता हुआ सोना, टैरिफ...

ट्रंप के ऐलान के बाद अचानक 1400 रुपये सस्ता हुआ सोना, टैरिफ नहीं लगाने के फैसले से गोल्ड का रेट धड़ाम, जानें 10 ग्राम का लेटेस्ट प्राइस

CENTRE NEWS EXPRESS (12 AUGUST DESRAJ)

भारत और रूस से तनातनी के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा ऐलान किया है। ट्रंप ने गोल्ड पर टैरिफ नहीं लगाने का फैसला लिया है। ट्रंप के एस ऐलान के बाद सोना 1400 रुपये तक सस्ता (Gold Rate Fall) हो गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति के सोने पर टैरिफ नहीं लगाने के फैसले के बाद गोल्ड का रेट 4 अंकों में सस्ता हुआ है।

द वॉल स्ट्रीट जनरल’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने कहा कि गोल्ड पर किसी तरह का टैरिफ नहीं लगेगा। इससे पहले कस्टम और सीमा सुरक्षा विभाग ने कहा था कि गोल्ड पर भारी टैक्स लग सकता है, लेकिन ट्रंप ने इस पर स्थिति स्पष्ट कर दी है। ट्रंप ने यह घोषणा उस वक्त की है जब भारत और रूस के साथ उसकी तनातनी चल रही है. ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है।

ट्रंप के फैसले के बाद मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड प्राइस अचानक 1400 रुपये से ज्यादा कम हो गया। हालांकि, अभी भी सोना 1 लाख रुपये के पार बना हुआ है, लेकिन अपने लाइफ टाइम हाई लेवल से ये काफी टूटकर कारोबार कर रहा है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोने की कीमतों में अचानक आई तगड़ी गिरावट के बारे में, तो बीते कारोबारी दिन सोमवार को MCX Gold Price में 1409 रुपये या 1.38% की कमी आई और 999 शुद्धता वाला 10 ग्राम सोना कम होकर 1,00,389 रुपये का रह गया। इससे पहले ये कारोबार के दौरान 1,01,199 रुपये तक उछला था।

बता दें कि एमसीएक्स पर सोने का लाइफ टाइम हाई लेवल 1,02,250 रुपये प्रति 10 ग्राम है और इसकी तुलना में Gold Price 1861 रुपये सस्ता है। मंगलवार को भी जब वायदा कारोबार की शुरुआत हुई, तो सोना गिरावट के साथ खुला।

सोने का लेकर Trump ने क्या बोला? 
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर अपने एक पोस्ट में सीधे लिखा कि गोल्ड पर टैरिफ नहीं लगाया जाएगा। उनके इस ऐलान के बाद अंतराष्ट्रीय मार्केट में Gold Futures की कीमतों में अचानक तेज गिरावट आ गई और ये 2.48% गिरकर 3,404.70 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई।

घरेलू मार्केट में ये बदलाव  
घरेलू मार्केट में सोने की कीमतों में सोमवार को 24 कैरेट सोने का भाव 1,00,201 रुपये प्रति 10 ग्राम था, लेकिन मार्केट में कारोबार बंद होते-होते ये टूटकर 1 लाख रुपये के नीचे पहुंच गया और 99,957 रुपये पर क्लोज हुआ। यानी Gold Rate मे 244 रुपये की गिरावट आई। अन्य क्वालिटी के गोल्ड प्राइस पर नजर डालें, तो 22 Karat Gold का भाव गिरकर 97,560 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं 20 कैरेट गोल्ड 88,960 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।

ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments