Tuesday, December 16, 2025
Google search engine
HomeNationalBSNL Free WiFi Offer: 1 महीने तक फ्री इंटरनेट, जानें ऑफर की...

BSNL Free WiFi Offer: 1 महीने तक फ्री इंटरनेट, जानें ऑफर की पूरी जानकारी

CENTRE NEWS EXPRESS (29 AUGUST DESRAJ)

क्या आप भी हर महीने बढ़ते इंटरनेट बिल से परेशान हैं? तो अब मुस्कुराने की बारी आपकी है. सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए ऐसा ऑफर लाया है, जिसे देखकर Jio और Airtel भी हैरान हैं। इस स्कीम के तहत BSNL यूजर्स को पूरे एक महीने तक फ्री वाई-फाई मिलेगा. इतना ही नहीं, कंपनी ने अपने ब्रॉडबैंड प्लान्स पर डिस्काउंट भी देना शुरू कर दिया है।

किन प्लान्स पर मिलेगा फायदा? (BSNL Free Wifi)

यह ऑफर BSNL के Fibre Basic (499 रुपये) और Fibre Basic Neo (449 रुपये) प्लान पर लागू है.

  • Fibre Basic प्लान: 60 Mbps स्पीड और 3.3TB तक डेटा
  • Fibre Basic Neo प्लान: 50 Mbps स्पीड और 3.3TB तक डेटा

डिस्काउंट के बाद:

  • 499 रुपये वाला प्लान अब सिर्फ 399 रुपये में
  • 449 रुपये वाला प्लान अब केवल 399 रुपये में मिलेगा

क्या है सबसे खास? (BSNL Free Wifi)

ऑफर में सिर्फ छूट ही नहीं, बल्कि इंस्टॉलेशन के पहले महीने की सर्विस भी बिल्कुल फ्री दी जा रही है. यानी कनेक्शन लेते ही आपको शुरुआत का महीना बिना कोई चार्ज दिए इंटरनेट यूज़ करने का मौका मिलेगा.

ऑफर कब तक वैलिड है? (BSNL Free Wifi)

BSNL का यह ऑफर 30 सितंबर 2025 तक मान्य है. नया कनेक्शन लेने के लिए ग्राहक BSNL Selfcare App का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, यह ऑफर हर सर्किल में उपलब्ध नहीं है, इसलिए कनेक्शन बुक करने से पहले अपने एरिया में जरूर चेक कर लें.

ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments