Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeInternationalइमरान खान की PTI पार्टी ने किया जीत का बड़ा दावा

इमरान खान की PTI पार्टी ने किया जीत का बड़ा दावा

Centre News Express(Desraj)

बढ़ते आतंकवादी हमलों, आर्थिक संकट और गहरे ध्रुवीकृत राजनीतिक माहौल से घबराए पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गई है और अब वोटों की गिनती पूरी हो गई है। इमरान खान की पार्टी ने सरकार बनाने का दावा किया है। क्योंकि इमरान खान की पार्टी ने 200 सीटों में 89 सीटों में जीत दर्ज की है।


मगर वही नवाज शरीफ की पार्टी ने 59 सीटों में जीत पाई है। कई विश्लेषकों का मानना है, कि कोई स्पष्ट विजेता सामने नहीं आ सकता है। मुख्य मुकाबला जेल में बंद पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान, जिनकी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी ने पिछला राष्ट्रीय चुनाव जीता था, और तीन बार के प्रधान मंत्री पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल-एन) द्वारा समर्थित उम्मीदवारों के बीच होने की उम्मीद है।

नवाज शरीफ को सबसे आगे माना जा रहा था, लेकिन, इमरान खान की पार्टी ने सभी को हैरान कर दिया है। इमरान खान को जनता का भरपूर समर्थन मिलता दिख रहा है।

पाकिस्तान में अब तक 200 सीटों पर चुनावी नतीजे सामने आ चुके हैं। इसमें से 86 सीटों पर पीटीआई समर्थक निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली है। बिलावल भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी को 44 सीटों पर जीत हासिल हुई है, जबकि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज 59 सीटें मिली हैं।

नवाज ने अपने भाषण में पड़ोसी मुल्कों के साथ रिश्ते बेहतर करने की बात कही। उन्होंने कहा कि वे पाकिस्तान को आगे ले जाना चाहते हैं और इसके लिए जरूरी है कि सभी मुल्कों से बेहतर रिश्ते रहे। नवाज ने समर्थकों से कहा- आइये चलिए बैठिए, पाकिस्तान को मुश्किल से निकाले। आप जानते हैं कि हमने मुल्क के लिए क्या किया है। हमने पाकिस्तान की इकोनॉमी और हिफाजत के लिए क्या किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments