Tuesday, December 16, 2025
Google search engine
HomeNationalसाइड देने को लेकर कार व स्कूटी चालक में हुआ विवाद,देखें CCTV

साइड देने को लेकर कार व स्कूटी चालक में हुआ विवाद,देखें CCTV

जालंधर के लाडोवाली रोड के प्रीत नगर में दो पक्षों में जमकर लात-मुक्के और थप्पड़ चले। गली नंबर 2 में कार सवार और स्कूटी सवार की साइड देने को लेकर मामूल बहस हो गई। इसके बाद स्कूटी सवार को कार चालक ने देखकर चलने को कहा तो दोनों आपस में उलझ गए। इसके बाद गाड़ी से उतरकर निकले सवार और स्कूटी चालक में तू-तू मैं-मैं बढ़ गई। स्कूटी सवार बुजुर्ग के परिवार के सदस्य भी इस दौरान मौके पर पहुंच गए और कार सवार की टी शर्ट फाड़ दी। इसके बाद कार चालक ने अपने लोग बुला लिए। इन्होंने आते ही गाली गलौच शरू किया और दूसरे पक्ष पर झाड़ू से हमला कर दिया। इस दौरान बुजुर्ग की पगड़ी हवा में उछलती नजर आई।अभी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है। दोनों पक्षों में अभी गहमा-गहमी जारी है। इस सब घटना के वीडियो मौके पर मौजूद लोगों द्वारा बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।

झगड़ा करने वाले दोनों पक्ष लाडोवाली रोड के रहने वाले हैं। हालांकी दोनों अभी तक थाने में नहीं गए हैं। इसलिए इसलिए इनकी पहचान नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कार चालक गली से निकल रहा था। इस दौरान कार की साइड दूसरे पक्ष के घर के बाहर खड़ी स्कूटी को लग गई। इस पर कार चालक ने स्कूटी मालिक को सॉरी कह दिया। इस बीच स्कूटी मालिक का बेटा बाहर और गया और कार चालक से बहस हो गई। बहस हाथापाई तक पहुंच गई और कार चालक की टीशर्ट फट गई। इसके बाद उसने भी अपने लोगों को बुला लिया। इसके बाद दोनों पक्षों में 10 मिनट तक जमकर बहस हुई और मारपीट भी हुई।

ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments