Tuesday, December 16, 2025
Google search engine
HomeNationalबॉडी बिल्डर वरिंदर घुम्मण का आखिरी वीडियो आया सामने, सर्जरी के दौरान...

बॉडी बिल्डर वरिंदर घुम्मण का आखिरी वीडियो आया सामने, सर्जरी के दौरान गई जान, दोस्तों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप…

CENTRE NEWS EXPRESS (9 NOVEMBER DESRAJ)

दुनिया के पहले शाकाहारी बॉडी बिल्डर और जलंधर निवासी वरिंदर सिंह घुम्मण की मौत के मामले में नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वे सर्जरी से ठीक पहले डॉक्टर से बात करते दिख रहे हैं और जल्दी ठीक होकर जिम लौटने की इच्छा जता रहे है।

9 अक्टूबर को अमृतसर के फोर्टिस अस्पताल में एक सामान्य मानी जाने वाली सर्जरी के दौरान वरिंदर को दो बार दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई. सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर रब्बी बाजवा ने इंस्टाग्राम पर यह आखिरी वीडियो शेयर किया है.।

वीडियो में क्या बोले घुम्मण?  

वीडियो में वरिंदर डॉक्टर से कहते हैं कि“मुझे जल्दी ठीक कर दो. मेरी बॉडी आउट ऑफ शेप हो गई है. मैं सर्जरी के बाद जल्द से जल्द कसरत शुरू करना चाहता हूं. यह ऑपरेशन मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. मैं अपने करियर में दोबारा आगे बढ़ना चाहता हूं.”  

डॉक्टर जवाब देते हैं,  “वरिंदर घुम्मण की तीन मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है. हम टेलीस्कोप के जरिए अंदर जाएंगे और सर्जरी से सभी खिंचाव वाली मांसपेशियों की मरम्मत करेंगे. स्यूचर एंकर की मदद से एक-एक करके ठीक करेंगे. ओपन सर्जरी की बहुत कम संभावना है.”  

दोस्तों ने उठाए सवाल, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप 

घुम्मण के दोस्त अनिल गिल ने बताया कि सर्जरी के दौरान उनका शरीर अचानक नीला पड़ गया. उन्होंने इसकी जांच की मांग की. दोस्तों और डॉक्टरों के बीच उस वक्त बहस भी हुई. रब्बी बाजवा ने पोस्ट में लिखा, “वरिंदर घुम्मण को कोई बीमारी नहीं थी. उनकी मौत सर्जरी के बाद डॉक्टरों की लापरवाही का नतीजा थी.”  

कौन थे वरिंदर घुम्मण?  

6.5 फुट लंबे, 150 किलो वजनी शुद्ध शाकाहारी पहलवान, दुनिया के पहले शाकाहारी प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर, देश के लिए कई मेडल जीते, हमेशा भारतीय झंडे का सम्मान करने वाले राष्ट्रप्रेमी.

ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments