Monday, December 15, 2025
Google search engine
HomeInternationalInternet Outage: क्या 16 जनवरी को दुनियाभर में बंद रहेगा इंटरनेट? जानें वायरल...

Internet Outage: क्या 16 जनवरी को दुनियाभर में बंद रहेगा इंटरनेट? जानें वायरल दावे का सच

CENTRE NEWS EXPRESS (15 JANUARY) DESRAJ

Internet Outage: लोकप्रिय टीवी शो द सिम्पसंस अपनी अजीबोगरीब ‘भविष्यवाणियों’ के लिए मशहूर है। इस शो में स्मार्टवॉच से लेकर बड़े वैश्विक घटनाक्रमों तक, कई चीजें पहले ही दिखा दी गईं, जो बाद में सच साबित हुईं। इसने सोशल मीडिया पर कई बार हलचल मचाई है। अब, एक नया दावा किया जा रहा है कि शो में दिखाया गया था कि 16 जनवरी 2025 को पूरी दुनिया में इंटरनेट ब्लैकआउट होगा।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में किया जा रहा दावा
सोशल मीडिया पर एक एडिटेड वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि द सिम्पसंस के एक एपिसोड में 16 जनवरी को इंटरनेट बंद होने की भविष्यवाणी की गई थी। मजेदार बात यह है कि वीडियो में इस घटना को डोनाल्ड ट्रंप के ’16 जनवरी के शपथ समारोह’ से जोड़ा गया है। जबकि, अमेरिका के नए राष्ट्रपति का शपथ समारोह 20 जनवरी को होना है।

https://www.instagram.com/reel/DExYfcGSsaB/?igsh=YzljYTk1ODg3Zg==

इंस्टाग्राम और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर कई इनफ्लुएंसर्स ने इस वीडियो को शेयर किया है। किसी ने इसे वैश्विक ब्लैकआउट बताया तो किसी ने इसे सिर्फ अमेरिका तक सीमित रहने का दावा किया। हालांकि, इस दावे में कितनी सच्चाई है इसपर टीवी शो ‘द सिम्पसंस’ ने किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दी है। साथ ही जानकारों का कहना है कि ऐसा करना असंभव है।

सोशल मीडिया पर मजेदार प्रतिक्रियाएं
यह वीडियो लोगों के बीच जमकर वायरल हो रहा है और सभी अपने तरीके से प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा ”16 जनवरी को रिचार्ज खत्म होने वाला है।” दूसरे ने कहा, ”ये असंभव है।” किसी ने हंसते हुए कहा, “करवा दो, मैं वर्क फ्रॉम होम करता हूं… तो मेरी छुट्टी।”

ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments