Tuesday, December 16, 2025
Google search engine
HomeNationalईरान सरकार के मीडिया दफ्तर में चल रहा था लाइव तभी इजराइल...

ईरान सरकार के मीडिया दफ्तर में चल रहा था लाइव तभी इजराइल ने किया मिसाइल हमला, शो छोड़कर भागी एंकर, एक महिला कर्मचारी की मौत,

CENTRE NEWS EXPRESS (17 JUNE DESRAJ)

इजरायल-ईरान युद्ध बेहद खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुकी है। दोनों देश एक दूसरे पर ताबड़तोड़ मिसाइल से हमले कर रहे हैं। इजरायली सेना ईरान की राजधानी तेहरान पर भी घाटक मिसाइलों से हमले कर रहा है। सोमवार को इजरायली सेना ने ईरान सरकार के सरकारी मीडिया संस्थान IRIB (Islamic Republic of Iran Broadcasting)  पर जोरदार हमला (Israel Attack On Iran Government Media Office) किया। इस हमले का भयानक वीडियो सामने आया है। यह हमला उस वक्त हुआ जब लाइव बुलेटिन चल रहा था। हमला होते ही न्यूज पढ़ रही एंकर सहर इमामी (sahar emami) को वहां से भागना पड़ा। इजराइल ने इस हमले के साथ धमकी दी है कि वह तेहरान के सभी टीवी चैनलों और रेडियो स्टेशन को निशाना बनाएगा।

ईरानी समाचार एजेंसियों ने बताया कि राष्ट्रीय टीवी बिल्डिंग पर इजरायली हमले में ईरान के सरकारी प्रसारक की एक महिला कर्मचारी की मौत हो गई है। सरकारी मीडिया के मुताबिक, ईरान के शीर्ष राजनयिक अब्बास अराघची ने ईरानी सरकारी प्रसारक पर इजरायल के हमले की निंदा करते हुए इसे ‘कायरता की पराकाष्ठा और हताशा का संकेत’ कहा है।

बता दें कि ईरान-इजराइल में जंग अब भयानक रूप लेती जा रही है। पिछले चार दिनों से चल रहे संघर्ष के बाद सोमवार को ईरान की ओर से इजराइल की राजधानी तेल अवीव और बंदरगाह शहर हाइफा में बड़ा हमला किया गया था। इसके बाद देर शाम इजराइल ने इन हमलों का जवाब दिया था। इजराइल की ओर से तेहरान पर ताबड़तोड़ हमले किए गए। इसी हमलों की जद में ईरान के सरकारी मीडिया IRIB का दफ्तर भी आया है। धमाके से पहले स्टूडियो में बैठी एंकर न्यूज पढ़ रही थी, धमाका होते ही उसे वहां से भागना पड़ा।

इजराइल ने जारी की थी इलाका खाली करने की चेतावनी

ईरान की सरकारी मीडिया के दफ्तर पर हमला करने से कुछ समय पहले ही इजराइल ने इस इलाके को खाली करने की चेतावनी दी थी। टाइम्स ऑफ इजराइल की एक रिपोर्ट के अनुसार IDF ने कहा था कि IRIB के मुख्यालय वाले इलाके से दूर रहें, इसके अलावा इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल कैट्ज ने भी कहा था कि ईरान जिस मीडिया से दुष्प्रचार कर रहा है वह खत्म होने वाला है। इस हमले का जो वीडियो जारी किया गया है उसमें टीवी प्रसारण बाधित होता नजर आ रहा है और एंकर स्टूडियो से बाहर भागती नजर आती है। स्क्रीन पर सिर्फ मलबा और धुआं ही नजर आ रहा है और ‘अल्लाहु अकबर’ के नारे सुनाई दे रहे हैं।

ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments