Tuesday, December 16, 2025
Google search engine
HomeNationalApple Event 2025: iPhone 17 Series का इंतजार खत्म, आज होगी लॉन्च,...

Apple Event 2025: iPhone 17 Series का इंतजार खत्म, आज होगी लॉन्च, नया Air मॉडल बनेगा शोस्टॉपर

CENTRE NEWS EXPRESS (9 SEPTEMBER DESRAJ)

 टेक्नोलॉजी प्रेमियों के लिए आज का दिन बेहद खास रहने वाला है, क्योंकि दिग्गज टेक कंपनी Apple आज रात अपना वार्षिक लॉन्च इवेंट आयोजित करने जा रही है. इस इवेंट में कंपनी आईफोन 17 सीरीज के नए मॉडल पेश करेगी, जिनमें आईफोन 17, आईफोन 17 Pro, आईफोन 17 Pro Max और सबसे चर्चित आईफोन 17 Air शामिल है. इस लॉन्च का नाम ‘Aw Dropping’ रखा गया है. नई iPhone 17 सीरीज़ में डिज़ाइन और टेक्नोलॉजी दोनों में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार iPhone 17 Pro मॉडल में पहली बार एल्यूमीनियम फ्रेम होगा, जबकि पुराने वेरिएंट्स में टाइटेनियम और स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल होता था.

माना जा रहा है कि इस बार का इवेंट सिर्फ फोन तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसके साथ नई Apple Watch सीरीज, AirPods Pro और कुछ खास एक्सेसरीज भी लॉन्च होंगी. खास बात यह है कि आईफोन 17 Air कंपनी का अब तक का सबसे स्लिम फोन बताया जा रहा है, जो पिछले साल के Plus मॉडल की जगह लेगा. दुनियाभर के यूज़र्स की नजरें इस इवेंट पर टिकी हैं, क्योंकि हर बार की तरह इस बार भी एपल कुछ ऐसा पेश करने जा रहा है, जो स्मार्टफोन इंडस्ट्री के लिए नया ट्रेंड सेट कर सकता है।

भारतीय समयानुसार Apple का यह इवेंट आज रात 10:30 बजे शुरू होगा. कंपनी इसे अपने हेडक्वार्टर से लाइव स्ट्रीम करेगी. आप इसे Apple की ऑफिशियल वेबसाइट, Apple TV ऐप और कंपनी के YouTube चैनल पर देख सकते हैं।

फीचर्स

कैमरे की बात करें तो सभी मॉडल्स में 24MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा. प्रो वेरिएंट्स में 48MP टेलीफोटो लेंस होगा, जो 3.5x से 8x तक ऑप्टिकल ज़ूम देगा. सभी तीन रियर कैमरे 48MP के होंगे और पहली बार 8K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट भी मिलेगा. यहां तक कि फ्रंट और रियर कैमरे से एक साथ वीडियो रिकॉर्ड करने का विकल्प होगा.

परफॉर्मेंस के लिहाज से iPhone 17 सीरीज़ को A19 Pro चिप से लैस किया गया है, जो गेमिंग, मल्टीटास्किंग और AI-आधारित कामों को पहले से तेज और पावर-एफिशिएंट बनाएगा. प्रो मॉडल्स में RAM को 8GB से बढ़ाकर 12GB किया गया है.

बैटरी में भी बड़ा अपग्रेड होगा—iPhone 17 और Pro Max में 5000mAh से अधिक बैटरी मिल सकती है. इसके साथ ही 35W वायर्ड और 25W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा. रिवर्स वायरलेस चार्जिंग के जरिए यूजर्स अपने AirPods और Apple Watch को भी चार्ज कर पाएंगे.

अन्य फीचर्स में WiFi 7 चिप शामिल है, जो 40Gb/s तक की स्पीड और लो-लेटेंसी कनेक्शन देगा. नया कूलिंग सिस्टम गेमिंग और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान फोन को ठंडा रखेगा. वहीं, iOS 26 ऑपरेटिंग सिस्टम में लिक्विड ग्लास इंटरफेस और बेहतर ‘Apple Intelligence’ इंटीग्रेशन देखने को मिलेगा.

संभावित कीमत

भारत में iPhone 17 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये से शुरू हो सकती है और Pro Max मॉडल की कीमत 1,64,900 रुपये तक जाने का अनुमान है.

हर साल की तरह इस बार भी Apple कुछ पुराने मॉडल्स को बंद करेगा, खासकर प्रो वेरिएंट्स को. हालांकि, Amazon और Flipkart जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर ये पुराने मॉडल्स स्टॉक खत्म होने तक उपलब्ध रहेंगे.

iPhone 17 सीरीज में क्या खास होगा? (iPhone 17 Series Launch)

  • आईफोन 17: बेस वेरिएंट होगा. इसमें 6.3 इंच का 120Hz डिस्प्ले और 24MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है.
  • iPhone 17 Pro: नए डिजाइन और हॉरिजेंटल कैमरा बार के साथ आ सकता है. स्टोरेज भी बढ़ाई जा सकती है.
  • आईफोन 17 Pro Max: ज्यादा बैटरी चाहने वालों के लिए यह फोन बेस्ट होगा. बताया जा रहा है कि इसका डिजाइन थोड़ा मोटा होगा ताकि बड़ी बैटरी फिट हो सके.
  • आईफोन 17 Air: यह सीरीज का सबसे नया और सबसे स्लिम मॉडल होगा. इसका डिजाइन सिर्फ 5.5mm का होगा. इसमें 6.6 इंच का डिस्प्ले और सिंगल रियर कैमरा दिया जा सकता है.
ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments