Tuesday, December 16, 2025
Google search engine
HomeNationalनेपाल के पीएम केपी ओली ने दिया इस्तीफा, प्रदर्शनकारियों के सामने टेके...

नेपाल के पीएम केपी ओली ने दिया इस्तीफा, प्रदर्शनकारियों के सामने टेके घुटने ; राष्ट्रपति ने स्वीकार किया इस्तीफा

CENTRE NEWS EXPRESS (9 SEPTEMBER DESRAJ)

Nepal Violence Live: नेपाल में सरकार के खिलाफ जनता ने विद्रोह छेद दिया है। हर तरफ हिंसा से तस्वीर सामने आ रही है। हालात इतने बिगड़ गए हैं कि सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी संसद में घुस गए है और उसपर कब्जा कर लिया है और आगजनी भी की है। उन्होंने सुरक्षकर्मियों से उनकी बंदूके भी छीन ली। हालात बिगड़ता देख प्रधानमंत्री ओली ने आखिरकार हार मानकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। गौरतलब है कि, ओली के देश छोड़ने के भी कयास लगाए जा रहे हैं। जानकारी सामने आ रही है कि, ओली इस्तीफा नहीं देना चाहते थे लेकिन उनपर सेना ने ही दबाव बनाया था।

दफ्तर में घुस गए थे प्रदर्शनकारी

बताया जा रहा है कि सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी उनके दफ्तर में घुस गए थे, जिसके बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया है. पीएम ओली ने अपने इस्तीफे वाली चिट्ठी राष्ट्रपति को सौंपी है. देश में लगातार चल रही हिंसा और विद्रोह की वजह से उन्हें अपना पद छोड़ना पड़ा है।

मंत्रियों के घरों को फूंका

सुबह ही सोमवार को 19 प्रदर्शनकारियों की मौत से गुस्साई भीड़ ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के निजी आवास फूंक दिए और मंत्रियों को उनके घर में ही बंधक बना डाला जिसके बाद उन्हें चॉपर से रेस्क्यू किया गया. पड़ोसी देश नेपाल में सिर्फ सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने से शुरू हुई विद्रोह की चिंगारी अब पूरे नेपाल में लहक रही है. स्थिति ये है कि नेपाल के तमाम इलाकों में नई पीढ़ी के युवा हाथों में पत्थर और लाठी-डंडे लेकर घूम रहे हैं. उन्हें नियंत्रित करने में पुलिस के पसीने छूट गए हैं. उन्होंने संसद भवन में घुसकर इसमें आग लगा दी और बड़े संवैधानिक पदों पर बैठे हाई प्रोफाइल लोगों के घरों में तोड़फोड़ की है।

मदद मांगने पर ओली से सेना प्रमुख बोले- ‘पहले आप इस्तीफा दें…’

नेपाल में इस भारी संकट के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने नेपाल सेना प्रमुख से बात की. गौरतलब है कि, देश में बिगड़ते हालात पर पीएम ओली ने सेना प्रमुख अशको राज से स्थिति पर जल्द से जल्द नियंत्रण पाने को कहा है. इसके साथ ही देश से सुरक्षित बाहर निकलने के लिए सेना से मदद मांगी है. सैन्य सूत्रों के मुताबिक, इस पर सेना प्रमुख ने ओली से पद से इस्तीफा देने को कहा है. सेना का कहना है कि पीएम के बिना सत्ता छोड़े स्थिति पर नियंत्रण पाना मुश्किल है. सेना प्रमुख ने साफ कहा था कि, अगर ओली सत्ता छोड़ देते हैं तो सेना स्थिति पर काबू पाने को तैयार है.

मंत्रिपरिषद भवन पर 9 हेलिकॉप्टर उतरे, भागने की तैयारी में ओली के मंत्री

गौरतलब है कि, नेपाल में विद्रोह झेल रहे ओली के साथ-साथ उनके मंत्री भी देश छोड़ने की तैयारी में जूते हुए हैं। काठमांडू के एयरपोर्ट पर उनके लिए 9 हेलिकाप्टर तैयार खड़े हैं।

प्रदर्शनकारियों ने वित्त मंत्री विष्णु पौडेल को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

नेपाल में बेकाबू प्रदर्शनकारियों वित्त मंत्री विष्णु पौडेल को पकड़ लिया और संड़क पर पीटते हुए नजर आए।

ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments