Monday, December 15, 2025
Google search engine
HomeNationalसोना हुआ सस्ता, चांदी में भी गिरावट, जानिए अपने शहर का ताजा...

सोना हुआ सस्ता, चांदी में भी गिरावट, जानिए अपने शहर का ताजा भाव

CENTRE NEWS EXPRESS (17 NOVEMBER DESRAJ)

17 नवंबर सोमवार को सोना-चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिली. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, 10 ग्राम सोना ₹2,080 गिरकर ₹1,22,714 पर पहुंच गया है. इससे पहले इसकी कीमत ₹1,24,794 थी. चांदी की कीमतों में भी बड़ी गिरावट आई. एक किलो चांदी ₹5,237 टूटकर ₹1,54,130 पर आ गई, जबकि पहले यह ₹1,59,367 प्रति किलो थी।

17 अक्टूबर को सोना ₹1,30,874 और 14 अक्टूबर को चांदी ₹1,78,100 प्रति किलो के साथ अपने ऑल-टाइम हाई पर पहुंची थी. IBJA के रेट में GST, मेकिंग चार्ज और ज्वेलर्स का मार्जिन शामिल नहीं होता, इसलिए अलग-अलग शहरों में कीमतें अलग रहती हैं. RBI भी सोवरेन गोल्ड बॉन्ड की कीमत तय करने के लिए इन्हीं रेट्स का इस्तेमाल करता है।

इस साल सोना ₹46,552 और चांदी ₹68,113 महंगी

  • 31 दिसंबर 2024 को 24 कैरेट सोना 10 ग्राम का दाम ₹76,162 था, जो अब बढ़कर ₹1,22,714 पहुंच चुका है. यानी इस साल इसमें ₹46,552 की बढ़त हुई है.
  • चांदी भी साल भर में ₹68,113 महंगी हुई है. पिछले साल के अंत में इसकी कीमत ₹86,017 प्रति किलो थी, जो अब बढ़कर ₹1,54,130 प्रति किलो हो गई है.

सोना फिर ₹1.25 लाख तक जा सकता है (Gold-Silver Price Today)

एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने के दामों में उतार-चढ़ाव रहेगा. लेकिन शादी का सीजन शुरू होने से मांग बढ़ेगी, जिससे कीमतें फिर से ₹1.25 लाख प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती हैं.

ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments