Monday, December 15, 2025
Google search engine
HomeNationalबाइडेन के ऑटोपेन से साइन किए सारे ऑर्डर रद्द’, डोनाल्ड ट्रंप का...

बाइडेन के ऑटोपेन से साइन किए सारे ऑर्डर रद्द’, डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान ; पूर्व राष्ट्रपति बाइडेन को ‘सुस्त’ और ‘चालाक जो’ कहते हुए दी धमकी

CENTRE NEWS EXPRESS (29 NOVEMBER DESRAJ)

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि जो भी दस्तावेज पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ऑटोपेन मशीन से साइन किए थे, वे सब अब रद्द हो गए हैं। ट्रंप ने दावा किया कि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार्यकाल में जारी किए गए 92% एग्जीक्यूटिव ऑर्डर्स को रद्द कर दिया है। ट्रंप ने सोशल मीडिया ट्रुथ पर इसकी जानकारी दी। इस कदम से बाइडेन के कई महत्वपूर्ण एक्जीक्यूटिव ऑर्डर प्रभावित हो सकते हैं, जिनमें स्वास्थ्य, पर्यावरण और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से जुड़े नियम शामिल हैं। उन्होंने बाइडेन को ‘स्लीपी (सुस्त) जो’ और ‘क्रुक्ड (चालाक) जो’ कहते हुए धमकी दी कि अगर बाइडेन इन दस्तावेजों पर अपनी सहमति का दावा करेंगे तो उन पर ‘झूठे बयान’ के आरोप लगेंगे। ट्रंप का यह फैसला व्हाइट हाउस के पास हुए नेशनल गार्ड्स पर हुए हमले के बाद आया है।

जो बाइडेन इस प्रक्रिया में शामिल ही नहीं थे’

ट्रंप ने आगे कहा कि बाइडेन के सारे एग्जेक्यूटिव ऑर्डर और बाकी जो भी चीजें उन्होंने सीधे अपने हाथ से साइन नहीं कीं, वे सब रद्द की जाती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बाइडेन के आसपास के ‘रैडिकल लेफ्ट के पागल लोगों’ ने ओवल ऑफिस में रिजॉल्यूट डेस्क के इर्द-गिर्द घेर कर उनसे राष्ट्रपति पद छीन लिया था। ट्रंप ने चेतावनी दी, ‘जिन लोगों ने ऑटोपेन चलाया, उन्होंने गैर-कानूनी तरीके से ऐसा किया। जो बाइडेन इस प्रक्रिया में शामिल ही नहीं थे। अगर बाइडेन कहें कि उनके स्टाफ ने उनकी इजाजत से ऐसा किया, तो उन पर झूठी गवाही का मुकदमा चलाया जाएगा।’

बाइडेन अपने राष्ट्रपति काल में कंट्रोल में नहीं थे’

बता दें कि ट्रंप लंबे समय से कहते आए हैं कि उम्र और दिमागी हालत की वजह से बाइडेन अपने कार्यालय पर कंट्रोल नहीं रख पाते थे। उन्होंने पहले भी कई बार बाइडेन के ऑटोपेन इस्तेमाल करने पर सवाल उठाए थे। हालांकि व्हाइट हाउस में ऑटोपेन का इस्तेमाल दशकों से आम बात रही है, लेकिन ट्रंप का कहना है कि बाइडेन की इस पर निर्भरता साबित करती है कि वह अपने राष्ट्रपति काल में असल कंट्रोल में नहीं थे। इसी दिन ट्रंप ने एक और बड़ा फैसला सुनाया। उन्होंने कहा कि अब सभी ‘तीसरी दुनिया के देशों’ से अमेरिका में आने वाली इमिग्रेशन को हमेशा के लिए रोक दिया जाएगा ताकि बाइडेन के समय में आए लाखों गैर-कानूनी प्रवासियों को बाहर निकाला जा सके।

थर्ड वर्ल्ड देशों से आने वाली इमिग्रेशन रोक रहा हूं’

ट्रंप ने लिखा, ‘मैं सभी थर्ड वर्ल्ड देशों से आने वाली इमिग्रेशन को स्थायी रूप से रोक रहा हूं। इससे अमेरिकी सिस्टम को सुधारने, बाइडेन के समय में ऑटोपेन से होने वाली सारी गैर-कानूनी एंट्री खत्म करने, और उन सबको बाहर निकालने का मौका मिलेगा जो अमेरिका के लिए फायदा नहीं पहुंचाते या हमारे देश से मुहब्बत नहीं कर सकते। सभी गैर-नागरिकों को मिलने वाली फेडरल सुविधाएं और सब्सिडी बंद कर दी जाएंगी। जो प्रवासी घरेलू शांति भंग करेंगे, उनकी नागरिकता छीन ली जाएगी। जो विदेशी बोझ बनेंगे, सुरक्षा के लिए खतरा होंगे या पश्चिमी सभ्यता से मेल नहीं खाएंगे, उन्हें देश से निकाल दिया जाएगा।’

जवानों पर अफगान नागरिक ने किया था हमला

बता दें कि ट्रंप का यह ऐलान उस घटना के 2 दिन बाद आया है जब वॉशिंगटन डीसी में एक अफगान नागरिक ने नेशनल गार्ड के 2 जवानों पर गोली चलाई थी जिनमें से एक महिला थी। इस हमले में महिला की मौत हो गई थी और एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। ट्रंप के इन कदमों से अमेरिका में इमिग्रेशन और पिछले प्रशासन के फैसलों को लेकर नया बवाल शुरू हो गया है।

ViaCNE
SourceCNE
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments